एजुकेशन

मातृ दिवस: ऑनलाइन कार्यक्रम ‘जग से न्यारी – माँ ‘ आयोजित हुआ

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

नगर के भटौली रोड विजयपुरा स्थित डॉ सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल ने जीवन में माँ के अहम योगदान को विशिष्ट रुप से दर्शाने के लिये रविवार को मातृ दिवस के अवसर पर ऑनलाइन कार्यक्रम ‘जग से न्यारी – माँ ‘आयोजित किया जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने अपने माँ के प्रति सम्मान एवं कृतज्ञता प्रकट करने के लिए रंगीन कार्ड बनाएं जिसपर कविता के माध्यम से माँ के प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट करने के लिए कविता लिखी ।
उसके बाद माँ के साथ अपने सुविधानुसार घर पर बना केक काटकर मिठाई इत्यादि खिलाकर माँ का चरणस्पर्श करके एवं उनसे गले लगकर उन्हें मातृ दिवस की  शुभकामनाएँ दी एवं जीवन की सारी खुशियां देने के लिए धन्यवाद दिया ।
कोरोना से सुरक्षा हेतु किये गए लॉक डाउन अवधि में मातृ दिवस पर सभी अभिभावक बच्चों द्वारा इतना सुंदर उपहार पाकर भाव विभोर दिखे । सब ने इस पल को यादगार बनाने के लियेे  विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया ।
लॉकडाउन खुलने के बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए कविता एवं उत्कृष्ट सहभागिता के आधार पर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को पुरस्कृत करने की योजना है ।
विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने कहा कि माँ के त्याग की गहराई को मापना और उनके एहसानों को चुका पाना किसी के लिए संभव नही है लेकिन उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता को प्रकट करना हम सब का कर्तव्य है ऐसे में मातृ दिवस पर ऑनलाइन कार्यक्रम माँ और बच्चों के बीच भावनात्मक रिश्ते को और मजबूत करेगा ।
डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ ने सभी को मातृ दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर यशदा ,उदयन, अर्पित, सौम्या, शाश्वत, शिक्षा, राघवी, श्रेया, खुशी,वैभव,आस्था, अनुराग,पल्लवी आदि बच्चों ने मुख्य रूप से भाग लिया ।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!