मिर्जापुर लाक डाउन

आंधी से छप्पर गिरने के बाद असहाय वनवासियों की जिगना थाना प्रभारी कर रहे लगातार मदद

विमलेश अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
मंगलवार को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत थाना जिगना की पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक छोटक यादव एवं उप निरीक्षक हरिकेश सिंह सहित आरक्षीगण श्याम शेर, नागेंद्र, सत्येंद्र कुमार के द्वारा ग्राम बरबटा पहुंचकर मुसहर बस्ती में राहत सामग्री वितरित किया गया। इन सबका छप्पर दस मई को आधी में गिर गया था। जिन्हें पूर्व में भी राहत सामग्री वितरित की गई थी।

मंगलवार को आटा समाप्त हो गया था, गरीबों की सूचना पर पहुंचकर तीनों परिवारों को आटा, आलू, प्याज, लौकी आदि वितरित किया गया। यह बनवासी लोग पेड़ के पत्ते से दोना और पत्तल तैयार कर बाजारों में भेजते हैं। इस समय इनका कार्य मंदा चल रहा है। क्षेत्र के ऐसे गरीब असहाय व्यक्तियों को चिन्हित कर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के निर्देशन में राहत सामग्री वितरित की जा रही है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!