० संकट काल में देश के साथ खड़े रहते हैं आरएसएस के स्वयंसेवको
० सेवा व समर्पण युक्त समाज का निर्माण करना है जिसका लक्ष्य
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
महामारी नोबेल कोरोना वायरस कोविड-19 के इस वैश्विक संकट की घड़ी में मिर्जापुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मिर्जापुर के सेवा विभाग द्वारा अनेक प्रकार से सेवा का कार्य किया जा रहा है, इसके लिए संघ द्वारा हेल्पलाइन नंबर बनाया गया है , जिस पर फोन करने पर जरूरतमंद तक तुरंत स्वयंसेवकों द्वारा राहत सामग्री राशन किट व अन्य आवश्यक सामग्री सामग्री पहुंचाई जाती है। इसी प्रकार प्रतिदिन 700 भोजन पैकेट सचल वाहनों के द्वारा बांटे जा रहे हैं, संघ के द्वारा करीब 10000 मास्क तथा 2000 हैंड सैनिटाइजर के अलावा फेस कवर गमछा इत्यादि का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही घर वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों की सेवा में भी संघ के स्वयंसेवक दिन रात लगे हैं। प्रवासी मजदूरों के लिए ड्रमंडगंज तथा लहंगपुर में सेवा प्रकल्प चलाए जा रहे हैं, जिसमें अन्य प्रदेशों से आने वाले मजदूरों को रहने के लिए पंडाल की व्यवस्था, सीता रसोइया के माध्यम से भोजन जलपान चाय तथा छोटे बच्चों के लिए दूध इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही जिले में लगभग 250 परिवारों को संघ द्वारा गोद लिया गया है जिनके रहने खाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा सभी खंडों में अलग-अलग सेवा कार्य किया जा रहा है। सेवा के इन कार्यों में प्रमुख रूप से विभाग प्रचारक जगदीश, चन्द्र मोहन, नीरज, विश्व भूषण, सोहन धर्मराज, परविंदर, सुरेश, तारकेश्वर, सुरेंद्र, माता शाहय, अनिल मिश्र, हेमंत शुक्ला, श्रीधर पाल कबीर सिंह, संतोष, रोहित आलोक इत्यादि स्वयंसेवक लगे हुए।