समसपुर, डगमगपुर, सिंधोरा, भेड़ी, कुसुमी को आयुष क्वाथ के निःशुल्क वितरण हेतु गोद लिया है: चेयरमैन डॉ एस के सिंह
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
कोरोनावैश्विक महामारी से बचाव हेतु आयुष मंत्रालय केंद्र सरकार ने आयुर्वेद द्वारा कोविड 19 के संक्रमण से बचने हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने पर बल दिया है। इसी क्रम में एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ और्वेदिक मेडिसिन एंड हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य जन जागरूकता महाभियान के अंतर्गत एपेक्स आयुर्वेदिक फार्मेसी द्वारा निर्मित आयुष क्वाथ को कोविड सैनिकों के लिए आयुष क्वाथ के वितरण एवं विन्ध्य क्षेत्र के आइसोलेशन केन्द्रों में निःशुल्क वितरण हेतु जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल द्वारा स्वकृति प्रदान की गई। एपेक्स ग्रुप ऑफ़ हायर मेडिकल एजुकेशन के डीन प्रो. डॉ. सुनील मिस्त्री ने जिलाधिकारी को आयुष क्वाथ उपलब्ध कराते हुए बताया की यह आयुर्वेदिक औषधि व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ साथ कोरोना जैसी वायरल व्याधि की प्रारम्भिक अवस्था के लक्षणों ज्वर, थकान शरीर दर्द, खांसी आदि में कारगार है। इस औषधीय क्वाथ की एक चम्मच मात्रा दो कप पानी में डाल कर एक कप शेष रहने तक उबालना है और छानकर स्वादानुसार मात्र गुड़ अथवा खांड मिलाकर प्रातः एवं सायं सेवन करें।
एपेक्स के चेयरमैन डॉ एस के सिंह ने बताया कि इस अभियान में मुख्यमंत्री एवं आयुष निदेशालय उत्तर प्रदेश के आह्वान पर एपेक्स ट्रस्ट ने विन्ध्य क्षेत्र के पांच ग्रामों समसपुर, डगमगपुर, सिंधोरा, भेड़ी, कुसुमी को आयुष क्वाथ के निःशुल्क वितरण हेतु गोद लिया है। एपेक्स के महा प्रबन्धक पंकज एवं प्रबंधक हिमांशु त्रिपाठी की देखरेख में वितरण कार्य को तत्काल प्रभाव से पूर्ण किया जाएगा।