शोक संवेदना

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बहराइच एवं जालौन में सड़क दुर्घटना में श्रमिकों की मृत्यु पर दु:ख प्रकट किया

0 अनुप्रिया पटेल ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की हैं

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

प्रदेश के बहराइच एवं जालौन के एट में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में हुई प्रवासी श्रमिकों की दु:खद मृत्यु पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मीरजापुर सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने गहरा शोक प्रकट किया है। श्रीमती पटेल ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
श्रीमती पटेल ने श्रमिकों एवं कामगारों से अपील की हैं कि वे पैदल अथवा साइकिल या बाइक से घर वापसी न करें। प्रदेश सरकारें उनकी वापसी के लिए समुचित उपाय कर रही हैं। सड़क पर पैदल अथवा साइकिल या बाइक से चलना उनके स्वास्थ्य एवं सुरक्षा दोनों के लिए जोखिमभरा है।
इन दोनों सड़क दुर्घटनाओं पर पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी श्री आशीष पटेल एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जमुना प्रसाद सरोज ने भी दु:ख प्रकट किया है एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने इन दोनों घटनाओं पर दु:ख प्रकट करते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने दोनों जनपदों के जिला प्रशासन को मौके पर पहुंच कर पीड़ितों को हर संभव मदद करने एवं घायलों के उचित इलाज का निर्देश दिया है। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और दुर्घटना में घायल श्रमिकों को 50-50 हजार रुपए आर्थिक मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!