अन्याय के खिलाफ

ग्राम प्रधान के खिलाफ लामबंद हुए मनरेगा श्रमिक, सैकड़ों की संख्या में बीडीओ का किया घेराव

डिजिटल डेस्क, राजगढ़ (मिर्जापुर)।

राजगढ़ विकास खंड क्षेत्र के रामपुर 38 गांव के मनरेगा मजदूरों ने ग्राम प्रधान पर मनमानी, पक्षपात व शोषण का आरोप लगाते हुए खंड विकास अधिकारी का शुक्रवार को घेराव किया।
रामपुर 38 गांव के तालाब में काम कर रहे मनरेगा मजदूरों का काम प्रधान द्वारा रोके जाने पर आक्रोशित मनरेगा मजदूर फावड़ा व टोकरी लेकर विकास खंड मुख्यालय पर पहुंचकर खंड विकास अधिकारी का घेराव किया। मनरेगा श्रमिकों ने पत्रक के माध्यम से मजदूरों ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा मानक से ज्यादा मजदूरों से मनरेगा में काम लिया जा रहा है।ग्राम प्रधान द्वारा अपने घर के कृषि कार्यों का भी भुगतान मनरेगा के माध्यम से ही किया जा रहा है। वही ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों के लिए पेयजल व अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराया जा रहा हैं। ग्राम प्रधान द्वारा मनमाने ढंग से अपने घर व दरवाजे तक कट स्टोन लगवाया गया है। मनरेगा मजदूरों को पेयजल की व्यवस्था ना देने तथा अपने दरवाजे तक मनमाने ढंग से लगवाए गए कट स्टोन का संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारी रामचंद्र राम ने ग्राम प्रधान को कड़ी फटकार लगाई तथा मनरेगा में कराए जा रहे कार्यों की जांच के लिए टीम गठित कर जांच कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान ब्लॉक परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!