डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
कोरोना वायरस -19 के से पूरे देश में किये गये लाकडाउन जनपद मीरजापुर में आज पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन नम्बर- 09379 दिनांक 15/16 मई की रात्रि लगभग 12 बजकर 15 मिनट पर पहुॅची। जिसमें 27 जिलों के 1811 प्रवासी श्रमिक मीरजापुर स्टेषन पर पहुॅचे तथा दिनांक 16 मई 2020 को श्रमिक स्पेशल ट्रेन नम्बर 09373 से 25 जिलों के 1812 प्रवासी श्रमिक मीरजापुर रेलेव स्टेशन पर दोपहर 01 बजकर 30 मिनट पर पहुॅची, जहां पर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल सहित भरी संख्या में ड्यूटी में तैनात अधिकारी व पुलिस कर्मियों के द्वारा प्रवासी श्रमिकों का ताली बजाकर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा बनाये गये चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था के अनुसार ट्रेन से एक-एक जिले के यात्रियों को उताकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुये सभी का स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा थर्मल स्कीनिंग किया गया तथा सभी श्रमिकों को लंच पैकेट व पानी का बातल देकर उन्हें उनके जिले के लिये आवंटित बसों में बिठाया गया तथा बसों को रवाना किया गया।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि दिनांक 16 मई को दोपहर एक अजकर 30 मिनटर पर पहुॅची ट्रेन में 25 जिलों के कुल 1112 प्रवासी श्रमिक आये जिनमें अम्बेडकर नगर से 14, अमेठी 03, अयोध्या 09, आजमगढ 17, बहराइच 02, बलिया 06, बांदा 05, बाराबंकी 20, भदोही 471, चन्दौली 53, चित्रकूट 02, देवरिया 46, फतेपुर 05, गाजीपुर 69, गोरखपुर 26, जौनपुर 288, महराजगंज 04, मउ 05, मीरजापुर 196, प्रतापगढ 128, प्रयागराज 285, सोनभद 48, सुनतानपुर 61, उन्नाव 05, वाराणसी 44 श्रमिक रहे जिन्हें रेलवे स्टेषन पर एक-एक जिलें के यात्रियों को उतार कर थर्मल स्कींनिंक किया गया तथा लंच पैकेट व पानी का बोतल देकर उनके सम्बंधित जिलों को रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी उमेष कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार अपर मुख्य अधिकारी विन्ध्याचल सिंह कुशवाहा, कोआडिनेटर विनोद कुमार श्रीवास्तव, जीआरपी थानाध्यक्ष उदय शंकर कुशवाहा, आरपीएफ थाना प्रभारी रजनीश राय के अलावा रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे।