डिजिटल डेस्क, अहरौरा (मिर्जापुर)।
स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग स्थित बैजू बाबा आश्रम के समीप भइसाखोह मोड़ के पास बाइक सवार युवको को तेज रफ्तार टैंकर ने कुचला l बाइक सवार दो युवकों में एक कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई, एक का पैर टूटा l दोनो युवक किसी आवश्यक कार्य हेतु सोनभद्र घोरावल स्थित एक रिश्तेदारी में गए हुए थे वापस सोनभद्र से अपने घर की तरफ जमालपुर की ओर जा रहे थे जैसे ही दोनों युवक भैसा खोह मोड़ के पास पहुंचे तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से दुर्घटना के शिकार हो गए ।मृतक लल्लन हलवाई उम्र 40 वर्ष निवासी लोढ़वा थाना जमालपुर दूसरा युवक जो पीछे बैठा राममनोहर(कच्चू) पुत्र सियाराम
निवासी भदावल थाना जमालपुर मिर्जापुर उम्र 45 वर्ष घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर पुलिस ने मृतक के डेड बॉडी को कब्जे में लेकर परिजनों को सुचना देकर अग्रिम कार्रवाई मे जुट गये।