डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि शनिवार को 7 नए मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह सभी परिवार सहित निजी साधन से मुंबई से अपने घर गत दिनों पहुंचे थे। शनिवार को एक साथ सात-सात लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आने जिला प्रशासन के सामने भी नए चुनौती खड़ी हो गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रिपोर्ट के मुताबिक मुन्नी देवी पत्नी राम किशुन, मूर्ति देवी पत्नी केशव प्रसाद, निशा देवी पत्नी गोविंद, अमन पुत्र गोविंद निवासीगण कछवा डिह, लल्लन गुप्ता पुत्र फूलचंद, राजेश कुमार गुप्ता पुत्र गुलाब चंद गुप्ता निवासी सागरपुर मुजेहरा कला थाना चील्ह मिर्जापुर जांच में कोरोना पाज़िटिव पाए गए हैं। कछवा डीह स्थित जिस परिवार के उपरोक्त लोग कोरोना पाज़िटिव पाए गए हैं, इस परिवार के बेटे बच्चे और बहू उनकी साधन से अपने घर आए हुए थे। ऐसी स्थिति में जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि कछवा डीह, पांडेपुर तिवरियान, ब्राह्मणान, थाना वार्ड, दर्जीयान वर्ल्ड, ग्राम छोटी बरैनी, ग्राम बजहा तथा ग्राम महेवा पहाड़ी पहले से ही हॉट स्पॉट घोषित है। शनिवार को जिलाधिकारी ने सागरपुर मुजेहरा थाना चील्ह को भी हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है।