डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
अकल्पनीय परंतु सत्य है, जिले के पहाड़ी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय भगेसर के प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी ने विद्यालय के अभिभावकों और छात्रों की सुविधा के लिए विद्यालय की वेबसाइट ही बना डाली है। सभी सुविधाओं से परिपूर्ण इस वेबसाइट में ऑनलाइन प्रवेश से लेकर विद्यालय में उपलब्ध सुविधाएं, यूनिफॉर्म वितरण पॉलिसी, स्वास्थ्य परीक्षण पॉलिसी, फिजिकल एक्टिविटीज, एनुअल फंक्शन, विद्यालय में हुए समय-समय पर निरीक्षण आख्या, विद्यालय में होने वाली प्रतियोगिताओं और ऑनलाइन शिक्षण हेतु क्विज प्ले पर जाकर पढ़ भी सकते हैं।
विद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपने कमेंट्स सुझाव भी दे सकते हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय भगेसर की वेबसाइट का लोकार्पण किया। उन्होंने कहाकि प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी का कार्य सराहनीय एवं प्रशंसनीय है।
शशांक शेखर शुक्ला खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय भगेसर में 5 गांव के बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। इस वेबसाइट से उनके अभिभावक और छात्रों को काफी सुविधा होगी।
प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी से बात करने पर उन्होंने बताया कि विद्यालय की वेबसाइट बनाने का मकसद विद्यालय को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने और ऑनलाइन सुविधाओं को प्रदान करने तथा ऑपरेशन कायाकल्प को बढ़ावा देने के लिए बनाया है। विद्यालय में पिछले 3 वर्षों में विद्यालय का नामांकन दोगुना हो गया है।