मिर्जापुर लाक डाउन

मण्डलायुक्त ने शैमफोर्ड स्कूल में 100 वेड के क्वारंटाइन सेन्टर का  किया निरीक्षण

० सिटी ब्लाक के कम्यूनिटी किचेन व शेल्डर होम का भी निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
कोविड-19 के दृष्टिगत मण्डलायुक्त प्रीति शुक्ला ने आज जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के साथ नटवां स्थिति शैमफोर्ड स्कूल में बनाये जाने गये एल-वन के लिये 100 वेड का क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त द्वारा आक्सीजन, वेड, किचेन आक्सीजन आदि के बारे में बिन्दुवार जानकारी ली तथा छोटे-छोटे कमियों को दूर करने के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के क्रम में आयुक्त द्वारा सिटी विकास खण्ड में बनाये गये शेल्डर होम तथा कम्यूनिटी किचेन का भी निरीक्षण किया गया तथा कम्यूनिटी किचेन से तहसील लालागंज क्षेत्र में गरीबों, व असहाय तथा लाकडाउन से परेशान लोगों में वितरण के लिये जा रहे भोजन के गुणवत्ता को भी देखा। आयुक्त द्वारा विकास खण्ड के कम्यूनिटी किचेने के लिये बनाये गये फूड स्टोर का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान वहां पर रखे गये सरसो के तेल, सब्जी मशाला, चावल, आटा व आलू आदि का निरीक्षण किया तथा कहा कि यह सुनिष्चित किया जाये कि कम्यूनिटी किचेन से ताजा खाना जाये तथा बांडेड कम्पनियों के सामानों का प्रयोग किया जाय। उन्होंने छोटे-मोटे कमियों को दूर करने का भी निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दियां।  इस दौरान जिलाधिकारी  सशील कुमार पटेल, मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, विकास खण्ड अधिकारी सिटी श्वेतांक सिंह के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!