धर्म संस्कृति

डीएम व एसपी की अध्यक्षता में धर्मगुरूओं के साथ हुई पीस कमेटी की बैठक

० धर्मगुरूओं ने जिला प्रषासन का हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का दिया आष्वासन
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभागार में पवित्र पर्व रमजान/ईद के दौरान वैष्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव एवं जनपद में कानून एवं षाति व्यवस्था को बनाये रखेने के लिये पीस कमेटी की बैठक आहूत की गयी। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाष स्वरूप पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह, के अलावा अन्य सबंधित मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरू उपस्थित रहे।
       इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी को रमजान माह की बधाई तथा कोरोना महामारी के दौरान सभी के द्वारा दिये गये सहयोग के लिये धन्ंयवाद देते हुये कहा कि कोराना जैसी वैष्विक महामारी में सभी एक दूसरे का सहयोग करें और मस्जिद सहित कही भी भीड लगाकर अपने आप को खतरे में न डाले। उन्होंने कहा कि लाकडाउन एक, दो तथा लाकडाउन तीन के दौरान जनपद के सभी वर्ग के नागरिकों का महत्वूपर्ण्ा योगदान रहा हैं। आगे भी कारोना महामारी की भयावता को समझाते हुये सहयोग प्रदन करें तथा अपनी सुरक्षा के साथ रमाजान के माह व आगामी ईद के त्योहार को मनायें। उन्होंने कहा कि लाकडाउन-4 में कुछ दुकानों को तीन कटेगरी में खोलने की सहूलियते दी गयी हैं जिससे लोग अपने जरूरत के सामान ले सके। कहा कि दुकानों पर भीड न होने पाये इसका पूरा ध्यान रखा जायें। उनहोंने कहा कि कोरोना महामारी से लडने एवं जनपद में भाई चारा बनाये रखने में सभी का सहयोग आवष्यक है।
 पुलिस अधीक्षक डा धर्मवीर सिंह ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने के दौरान सभी लोग अपने घरों में त्योहार मनायें तथा लाकडाउन का हर सम्भव पालन करें। कहा कि जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन हर सम्भव आपके साथ हैं। इस दौरान उपस्थित धर्म गुरूओं ने कहा कि जिला प्रषासन इस संकट व कोरोना जैसी महामारी की घडी में हमारे साथ रहा हम सभी जिला व पुलिस प्रषासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ हैं। कहा कि आपासी सामन्जस्य से जो जो निर्णंय लिया जाता हैं उसका सम्मान किया जायेगा। इस अवसर पर सोनावर खॉं, अषफाक खॉं, मो0 इरषाद खान, मौलाना नौषाद आलम, वसीम अहमद, के अलावा सभी नगर पालिकाओं के अधिषासी अधिकारी व सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ईद व अलविदा नमाज को लेकर थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक
 अहरौरा (मिर्जापुर)।
  स्थानीय थाना परिसर में ईद के दृष्टिगत थाना अध्यक्ष राजेश जी चौबे के नेतृत्व में पीस कमेटी की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई थी जिसमें  मुस्लिम धर्म गुरु समाज के वरिष्ठ जन  शामिल हुए  थानाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा देशभर में लागू लॉक डाउन को देखते हुए आप सभी मुस्लिम बंधु अपने घरों में ही  ईद की नमाज पढ़े  घरों से बाहर ना निकले मस्जिदों में केवल अजाने होंगी एवं  घरो मे ही ईद की नमाज पढने का  अलाउंस होना सुनिश्चित किया गया।थानाध्यक्ष राजेश जी चौबे नगर चौकी प्रभारी संजय सिंह व इमलिया चट्टी चौकी प्रभारी संजय सिंह को थाना क्षेत्र व नगर में पडने वाली सभी मस्जिदों के ईमामो से संपर्क बनाए रखने व मस्जिदों के पास बैठक करने  का दिशा निर्देश दिया ।  बैठक में मुख्य रुप से इत्तेहादुल मुस्लिमीन कमेटी के सदर साकिर खान, हनीफ अंसारी, हाफिज एजाज खान, मोहम्मद कलीम, सलीम अंसारी  सभासद,  मोहम्मद असलम,  मु० ईसा, मुमताज अहमद  समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!