डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल द्वारा नगर को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए कोरोना योद्धाओं के लिए मास्क, सैनिटाइजर और ग्लव्स इत्यादि कर्मवीरों को भेंट किया गया। इस दौरान चेयरमैन मनोज जायसवाल ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में कोरोना योद्धा अपनी जान जोखिम में डालकर हमें और आपको संक्रमण से बचाने में लगे हैं, अतः इनकी सुरक्षा के लिए और भी मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स मंगाए गए हैं। जिससे इन कर्मचारियों को संक्रमण से बचाया जा सके और यह नगर की जनता की सेवा में अपना योगदान देते रहें। इसके साथ उन्होंने बताया कि वार्ड वाइज दोबारा सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है, जिसमें दो टीमें नगर को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही है। पहले टीम द्वारा आज गुरुवार को चंद्रदीपा वार्ड में तथा दूसरी टीम द्वारा महुवरिया वार्ड में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है एवं नगर को मच्छरों से निजात दिलाने के लिए लगातार वार्ड में फागिंग का कार्य कराया जा रहा है, जिससे नगर की जनता को मच्छरों के आतंक से निजात मिल सके। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ओम प्रकाश, स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह, रोहित जायसवाल, राजन मौर्य, आकाश चौधरी, राकेश यादव उपस्थित रहे।