मिर्जापुर लाक डाउन

नौडिहा मडिहान में एक और कारोना मरीज मिलने के साथ ही मिर्जापुर में 23 कोरेना एक्टिव पाजटिव केस

0 11 स्पेशल ट्रेन से अब तक आये 10422 प्रवासी, सकुशल सम्बंधित जिलो में भेजा गया

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जानकारी देते हुये बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में जनपद में कुल 23 कोरोना (कोविड-19) एक्टिव केस हैं, जो कोविड एल-01 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विन्ध्याचल चिकित्सालय में आइसोलेषन वार्ड में भर्ती कराये गये हैं। उन्होंने बताया कि कछवां डीह, महेवा पहाडा, सागरपुर मुजेहरा, जफरपुरा, पचेंवरा, खजुरी, इमिरती पडरी, नकहरा, परमानपुर पूर्व से ही हाट स्पाट क्षेत्र घोषित हैं, वर्तमान में नवीन पाजिटिव केस के दृश्टिगत ग्राम नौडिहा लालपुर थाना मडिहान को हाट स्पाट घोषित कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने यह भी जानकारी देते हुये बताया कि विभिन्न स्थानो जिसमें सूरत, अहमदाबाद, अजमेर, भरूच, डनकौर, राजकोट, मेहसरान (गुजरात) कोसीकला मथुरा से मीरजापुर प्रस्थान कर अब तक आये हुये कुल 11 स्पेषल श्रमिक ट्रेनों के द्वारा विभिन्न जिलों के 10422 प्रवासी यात्री जनपद में आये जिन्हें उनके सम्बंधित जिलों में सकुषल बसों के द्वारा रवाना किया गया। सभी यात्रियों को मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद सभी यत्रियों की थर्मल स्कीनिंग करायी गयी तथा लंच पैकेट व पानी का बोतल देने के बाद उन्हें अपने-अपने जिलो को भेजा गया।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!