मिर्जापुर लाक डाउन

चुनार विधायक अनुराग सिंह ने जरूरतमंदों को वितरण करने हेतु पदाधिकारियों को अन्न किट सौंपा

डिजिटल डेस्क, चुनार (मिर्जापुर)।
चुनार नगर के सेटेलमेण्ट एरिया स्थित विधायक जन संपर्क कार्यालय से शुक्रवार को विधायक अनुराग सिंह ने विधान सभा क्षेत्र के शिखड, कैलहट, जमालपुर, नरायनपुर, चुनार मण्डलो के जरूरतमंदों को  वितरण करने हेतु पदाधिकारियों को अन्न कीट सौपते हुए बताया कि यह राहत अन्न कीट बिधान सभा  के जरूरतमंदों की संख्या के अनुसार पदाधिकारियों को उपलब्ध कराया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि पटरी ब्यवसाइयो, रेहडी, खुमचा, ठेलिया आदि ब्यवसाइयो का कार्यकर्ताओ द्वारा चिन्हित करा कर उन्हें भी अन्न कीट उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान यह भी बताया कि सरकार ने इस वैश्विक महामारी कोविड 19 में लघु एवं मध्यम वर्गीय व्यवसाइयों को आर्थिक राहत देने के लिए बीस लाख करोड रूपये का राहत पैकेज दिया है उसका उद्योग से जुड़े लोगों को लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि उद्यमी ‘साथी’ ऐप अपलोड कर योजना से संबंधित समुचित जानकारी व उससे लाभान्वित होने के लिए आवेदन भी कर सकते हैं, जिससे जरूरतमंदों को अनावश्यक भाग दौड़ व फिजूलखचीॅ  नही करनी पड़ेगी। इस दौरान नगर मंडल अध्यक्ष चन्द्रहास गुप्ता, महामंत्री अभिलाष राय, आलोक श्रीवास्तव, बिजय बहादुर सिंह, सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!