स्वास्थ्य

एपेक्स आयुर्वेद कॉलेज द्वारा विन्ध्य क्षेत्र में किया गया आयुष क्वाथ का निःशुल्क वितरण

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव हेतु आयुष मंत्रालय केंद्र सरकार ने आयुर्वेद द्वारा कोविड 19 के संक्रमण से बचने हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने पर बल दिया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्रालय एवं निदेशालय उत्तर प्रदेश के आह्वान पर निर्माता एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ और्वेदिक मेडिसिन एंड हॉस्पिटल द्वारा विन्ध्य क्षेत्र में गोद लिए 5 ग्रामों समसपुर, डगमगपुर, सिंधोरा, भेड़ी एवं कुसुमी के क्षेत्रवासियों में आयुष काढा का निःशुल्क वितरण किया गया। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल एवं क्षेत्रीय आयुष अधिकारी डॉ श्रीकांत रजक के निर्देशानुसार एपेक्स ग्रुप ऑफ़ हायर मेडिकल एजुकेशन के डीन प्रो. डॉ. सुनील मिस्त्री ने बताया कि यह आयुर्वेदिक औषधि व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ साथ कोरोना जैसी वायरल व्याधि की प्रारम्भिक अवस्था के लक्षणों ज्वर, थकान, शरीर दर्द, खांसी आदि में अत्यंत कारगार है। इस औषधीय क्वाथ की एक चम्मच मात्रा दो कप पानी में डाल कर एक कप शेष रहने तक उबालना है और छानकर स्वादानुसार मात्रा में गुड़ अथवा खांड मिलाकर प्रातः एवं सायं सेवन करना है।
एपेक्स के चेयरमैन डॉ एस के सिंह ने स्पष्ट किया कि इस अभियान में समस्त गोद लिए क्षेत्रों में निःशुल्क वितरण के साथ कोविड सैनिकों एवं विन्ध्य क्षेत्र के आइसोलेशन केन्द्रों में भी इसका वितरण सुनिश्चित किया गया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!