मिर्जापुर लाक डाउन

श्रमिक स्पेशल ट्रेन में जन्मी नवजात शिशु की मौत

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

शनिवार को थाना जीआरपी मिर्जापुर को प्राप्त मेमो उप स्टेशन अधीक्षक के अनुशार डाउन 01932 श्रमिक स्पेशल मे गार्ड एसएलआर से पाँचवा डिब्बे मे एक नवजात बच्ची की मृत्यु हो गयी है, अटेंड करे। आमद मेमो रपट न0 14 समय सुबह 10.17 बजे की सूचना पर थाना जीआरपी मिर्जापुर से मुझ उप निरीक्षक अरविन्द कुमार सिंह कांस्टेबल अनिल कुमार व कांस्टेबल उदय सिंह के मय जिल्द पंचायत नामा व दिगर कागजात के प्लेटफार्म नंबर.1 पर पहुचा, जहा पर प्लेटफार्म ड्रयूटी मे जीआरपी आरपीएफ के कर्मचारीगण एवं रेलवे के डाक्टर एवं स्टेशन अधीक्षक एवं अन्य स्टाफ मौजूद था ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 1 आकर रूकी रेलवे के डाक्टर द्वारा नवजात बच्ची को सुरक्षा के मानको का ध्यान रखते हुए प्लेटफार्म नंबर 1 पर उतरवाया गया चेकअप करने के उपरान्त डेथ सर्टिफिकेट नवजात बच्ची पुत्री राजू शाह निवासी ग्राम व पोस्ट महमदपुर महमादा थाना बरूराज जिला मुजफ्फरपुर बिहार उम्र करीब 23 घण्टा की मृत्यू ट्रेन मे यात्रा के दौरान अज्ञात बिमारी से होना पाया गया। बच्ची का जन्म ट्रेन रेलवे स्टेशन जबलपुर से पहले जब रेलवे स्टेशन नरसिंहपुर के पास थी तब ट्रेन मे ही हुआ था। परिजन बताये कि हम लोग मुम्बई से मुजफ्फरपुर के लिये यात्रा कर रहे थे। परिजनो के अनुरोध पर मृतक का पंचायतनामा एवं आवश्यक कार्यवाही करते हुये रेलवे द्वारा यथा सम्भव अन्य सहायता करते हुये उनके परिजनो की। इच्छानुसार शव को सुपुर्द कर रवाना किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!