डिजिटल डेस्क, अहरौरा (मिर्जापुर)।
अहरौरा थाना क्षेत्र स्थित कुदारन कार्यालय कैशपार माइक्रो क्रेडिट के सौजन्य से दर्जनों जरूरतमंदों में राहत सामग्री वितरण किया गया। ब्रांच मैनेजर दीपक सिंह ने बताया कि कॅरोना महामारी के दौर में लोगो को दो जून की रोटी कमाना भी मुश्किल हो गया है।संस्थान से जुड़े सभी परिवार मजदूर वर्ग से आते हैं। कैशपार के उच्च अधिकारियों द्वारा सराहनीय सोच के चलते यूपी के हर एक ब्रांचों पर जरूरतमंदों में राहत सामग्री खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। इस महामारी काल मे लोगो को कैसे बचना है, इसके लिए ब्रांच के लोगो ने सेनेटाइजर व मास्क देकर इसका उपयोग के उपाय भी बताये और सोसल डिस्टेंस बनाये रखने का सलाह भी दिया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि रहे उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश व जनसेवक वीरेंद्र सिंह, फणिन्द श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कैशपार संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर ऑपरेशन अमरेंद्र सिंह, बिंधेस्वर, किरन देवी, दीपक सिंह, विजेंद्र कुमार, राम जियावन, चंदन, सुप्रिया, नीलम गुप्ता मौजूद रहे।