जन सरोकार

जल जीवन मिशन के तहत ’’हर घर नल से जल’’, भागीरथी प्राजेक्ट से छूटे गांवों को करें आच्छादित – जिलाधिकारी

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जल निगम/पेयजल स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित ’’जन जीवन मिशन’’ योजना के तहत हर घर नल से जल योजना के अन्तर्गत जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के संगठनात्मेक स्वरूप को और सृदृढ बनाने तथाग्रामीण पेयजल कार्यक्रमो के प्रभावी क्रियान्वयन तथा मूल्यांगन तथा उनका अनुश्रवण हेतु जनपद स्तर पर जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति पुर्नगठन एवं क्रियान्वयन के उद्देश्य से जिला जल एवं स्वच्छता मिशन कमेटी की बैठक सम्पन्न की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिस भी क्षेत्र में जल कमी हुई है वहां पर पानी के कारण समस्यायें बढी है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के उद्देश्य से भी यह योजना काफी कारगर साबित होगा । भारत सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट को गम्भीरता से लिया जा रहा है, तथा आगामी 2024 तक हर ग्रामीण घर में हर घर जल से जल को कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने के लिये प्रयास किया जा रहा है। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत हर घर में जल कनेक्शन के लिये गांव में पानी की आपूर्ति के बुनियादी ढांचे, विश्वसनीय प्येजल स्रोत विकास/मौजूदा स्रोतों का संवर्द्धन, जहां आवश्यक हो थोक पानी हस्तांतरण, पूर्ण और चल रही पाइप जलापूर्ति का पुनरूद्धार, धूसर जलन प्रबन्घन, समर्थन गतिविधियां अर्थात आई0ई0सी0, एच0आर0डी0, प्रशिक्षण, उपयोगिता का विकास, जल गुणवत्ता प्रयोगशालायें, जल गुणवत्ता परीक्षण और निगरानी, प्राकृतिक आपदाओं/आपदाओं के कारण उभर रही अन्य अप्रत्याशित चुनार्तियों आदि के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी। यह भी कहा गया कि योजनान्तर्गत सार्वजनिक स्कूलों/संस्थानों, आंगनवाडी केन्द्रों, स्वास्यि केन्द्र, ग्राम पंचायत भवन आदि में भी पानी उपलब्ध कराने की योजना के तहत लिया जाये। अधिशासी अभियन्ता जल निगम ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत राज्य एवं जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया है जिसमें जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाले समिति में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, जिले के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता वाटर रिसोर्स्रेस/सिंचाई, अधिशासी अभ्यिन्ता ग्राउण्ड वाटर, जिला कृषि अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, अधक्ष/जिलाधिकारी द्वारा नामित इन क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति- जल प्रबन्घन सामुदायिक स्वास्थ्य, सामुदायिक विकास, को सदस्य नामित किया गया तथा अधिशासी अभियन्ता जल निगम सदस्य/सचिव होगें।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में भागीरथी योजना के तहत भी कार्य चलाया जा रहा है उसे योजना से छूटे गांवों को जल जीवन मिशन योजना में चयन कर आच्छदित किया जाये ताकि जनपद के प्रत्येक गांव के हर घर को नल से जल योजना से लाभान्वित किया जाये। इस अवसर पर अधिशासी अभ्यिन्ता जल निगम पंकज रंजन ने बताया कि भागीरथी योजना के तहत अभी तक 1607 गांवों को चिन्हित किया गया है तथा जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत प्रारम्भ्भ में कुल 18 गांव जिसमें मुजेहरा कला, टिल्ठी, सिरसी गहरवार, रूदौली, रामपुर, राजपुर, प्रतापपुर, महामलपुर, कपसौर, गौरा, धौबही, देवरी, दयालपुर, भुइली, भिस्पुरी, अर्जुनपुर पाठक, आंही तथा आराजी लाइन सुलतानपुर को चिन्हित किया गया है, शेष गांवों को चिन्हित करने की कार्यवाही की जा रही है। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024 तक प्रत्येक गांव के हर घर को आच्छादित करने का समयसीमा निर्धारित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अविनाश सिंह ने कहा कि गर्मी के दृष्टिगत पाइप पेयजल योजना तथा जलपद के समस्त राजकीय नलकूपों व हेण्डपम्पों के मरम्मत व रीबोर पर प्रभावी कार्यवाही की जाये। इस अवसर मुय चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, जिला विकास अधिकारी ए0एन0मिश्र, परियोजना निदेशक रिषिमुनी उपाध्याय, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, सहायक प्रभागीय वनाधिकारी, के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!