डिजिटल डेस्क, हलिया (मिर्जापुर)।
हलिया थाना क्षेत्र के मझियार गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पीछे मझियार सोठिया मार्ग पर रविवार की सुबह 35 वर्षीय अज्ञात युवक के शव को पडा हुआ देखकर गुजर रहे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना पीआरवी 112 व प्रभारी निरीक्षक हलिया अमित सिंह को दिया गया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मौके पर पंहुचकर शव के आसपास जांच पड़ताल करने में जुट गए। वही शव के शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीणों ने शव को शिनाख्त करने से इंकार कर दिया। युवक की साइकिल शव से पचास मीटर की दूरी पर खडी है।युवक एक पैर में सेफ्टी जुता पहना हुआ है, जिसमें तार कोल लगा हुआ है और नीले रंग का शर्ट व काले कलर का पैंट पहना हुआ है। जिससे यह प्रतीत होता है कि युवक आसपास में सड़क निर्माण कार्य में पेंटिंग के कार्य में कार्य कर रहा था। शव के आसपास एक देशी शराब की खाली शीशी व मचिस की खाली डिब्बी व एक नमकीन का पाउच मिला है, जिसे प्रभारी निरीक्षक ने कब्जे में ले लिया है। शव मिलने की सूचना उच्च अधिकारियों को देते हुए कब्जे में ले लिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।