डिजिटल डेस्क, अहरौरा(मिर्जापुर)।
अहरौरा नगर के चौक मुहल्ले की निवासी रामललित सिंह महिला शिक्षा संकाय की छात्रा शिवानी अग्रहरि कोरोना वारियर बन जिले के मास्क बैंक के लिये मास्क सिल मानव रक्षा के लिए जारी जंग मे अपने भूमिका का निर्वहन कर रही है, प्रेस प्रतिनिधियों से हुयी बातचीत मे शिवानी ने बताया कि अपने जेब खर्च से कपड़े खरीद मानवता की सेवा के लिए यह कार्य कर रही हू। छात्रा ने बताया यह संकट पूरे मानवता पर आया है और हमे एकजुट होकर इसका मुकाबला करना होगा, और हर देशवासी अपने हिस्से की जिम्मेदारी संभाल ले तो भारत निश्चित रूप से इस वैश्विक महामारी पर विजय पा लेगा। शिवानी ने बताया कि मास्क सिलने कीप्रेरणा उसे महाविद्यालय के प्रबंधक अनमोल सिंह और शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष सर्वेश सिंह से मिली जबकि वरिष्ठ प्रवक्ता रमेश यादव डा बृजलाल पटेल, डा अमित पटेल, डा पवन पटेल, डा अरुण कुमार मिश्र और रेंजर प्रभारी सपना सिंह के मार्गदर्शन मे यह कार्य कर रही है।
ईद पर्व को लेकर प्रशासन रहा सतर्क
अहरौरा(मिर्जापुर)।
अहरौरा नगर व आसपास के क्षेत्रों में मुस्लिम धर्म के सबसे बड़े पर्व ईद को लेकर प्रशासन रहा सतर्क वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर देशभर में लागू किए गए लाक डाउन को देखते हुए सभी तरह के धार्मिक स्थल बंद है मुस्लिम समाज के लोगों से ईद की नमाज घरो मे ही पढ़ने की हिदायत दी गई थी इसी क्रम में पुलिस प्रशासन मस्जिदों के पास सुरक्षा के साथ मुस्तैद रही थाना अध्यक्ष राजेश जी चौबे पूरे क्षेत्र में चक्र मण करते रहे नगर चौकी प्रभारी संजय सिंह अपने दल बल के साथ नगर में पडने वाली मस्जिदों के पास ड्यूटी करते हुए देखे गए।