जन सरोकार

चुनार नपा परिषद बोर्ड बैठक मे वर्ष 20-21के लिए 23 करोड़ 43 लाख 51 हजार का अनुमानित बजट पास

डिजिटल डेस्क, चुनार(मिर्जापुर)।

बुधवार को चुनार नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक मे बित्तीय वर्ष 20-21के लिए 23 करोड़ 43 लाख 51हजार 773 रूपये का अनुमानित बजट सर्वसम्मति से पास किया गया।
सभासदो ने बीतें शनिवार को बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर पालिका प्रशासन के तानाशाह रवैये के विरूद पालिका परिसर मे ही जमकर नारेबाजी के साथ बवाल काटा था। सभासदों का कहना था कि बैठक सूचना के साथ आय ब्यय की प्रति उपलब्ध कराने के बाद ही बैठक करायी जाय बावजूद इसके बोर्ड आयोजित की गयी जिससे मात्र 5 सभासद बैठक में भाग लिये और कोरम के अभाव में बैठक स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद नाराज सभासद उसी समय धरने पर बैठ गये जिसकी जानकारी होने पर पुलिस पहुंची लेकिन धरना समाप्त कराने में असफल रही। सूचना मिलते ही मौके पर उपजिलाधिकारी जंग बहादुर यादव पहुचें जिन्हें सभासदों ने अधिशासी अधिकारी के तानाशाह रवैये के बाबत आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्रक सौंपा और धरने को समाप्त किया था। मंगलवार को पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद को चौदह सभासदों ने पत्रक देकर मामले में ठोस कदम उठाये जाने की मांग करते हुए बोर्ड की बैठक पुनः आयोजित करने हेतु तेरह सभासदों ने पालिकाध्यक्ष /अधिशासी अधिकारी को पत्रक देकर जनहित मे अबिलंब बैठक कराने का निवेदन किया था।
बुधवार को नगर पालिका बोर्ड की बैठक पालिकाध्यक्ष मंसूर अहमद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सर्व प्रथम वर्ष 2019-20 के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया जिसे सभासदों ने ध्वनि मत से पारित किया। इसके बाद जलमूल्य यथावत रखने व गृहकर बीस पैसा प्रति वर्ग फीट की दर से लगाये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बजट के अलावा नगर में होने वाले विकास कार्यो पर चर्चा हुई इस दौरान कुछ सभासदों ने पालिका प्रशासन पर मनमानी कर वार्डों में भेदभाव पूर्ण कार्य कराये जाने का आरोप लगाया यह भी कहा कि वार्डो में पेयजल, साफ सफाई व प्रकाश की समस्या बताये जाने पर न ही संबंधित अधिकारी सुनते हैं न ही कर्मचारी। बैठक में सभासदों ने कर्मचारियों के पटल को बदलने का मांग किया। सभासद राजेश कुमार राजू ने बंजर, नजूल भूमि पर लंबे समय से बसे लोगों का नाम पालिका के कर निर्धारण सूची में दर्ज करने, सभासद गौतम मौर्या ने वार्ड में प्रकाश की व्यवस्था कराये जाने, सभासद मुख्तार अहमद ने वार्डों में कराये गये विकास कार्यो का विवरण उपलब्ध कराये जाने व सभासद सूर्यबली यादव ने पालिका की खाली पड़ी भूमि पर व्यावसायिक दुकान बनवाने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह, सफाई निरीक्षक मिथिलेश कुमार, कर निरीक्षक अजीत कुमार, जलकल अवर अभियंता सौरभ सिह, प्रधान लिपिक शैलेश, लेखाकार शमशेर सिंह सहित 23 सभासद मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!