डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
किसानों के मसीहा, महान स्वतंत्रता सेनानी, राष्ट्रभक्त, समाज सुधारक, किसान वर्ग के साथ पिछड़े, दलितों के स्वावलंबन हेतु जीवन पर्यंत संघर्षरत चौधरी चरण सिंह की 33वीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह पटेल ने कहा कि आज भी चौधरी चरण सिंह की नीतियां उतनी ही प्रासंगिक है, जितनी कि आज से 40- 50 साल पूर्व थी। आज जब देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है, लोग शहरों से गावँ की ओर पलायन कर रहे है। ऐसे में लोगो को भूख और गरीबी सता रही है, रोजगार खत्म हो गए है, वही दूसरी ओर गावँ में आज भी लोग शहरों के मुकाबले राहत में हैं। उन्होंने कहा कि युगों युगों में श्रधेय चौधरी साहब जैसे लोग इस धारा पर आते है, हमे उनके आचरण और व्यवहार से सीखते हुए अपने स्वयं के जीवन को सार्थक बनाना चाहिए। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष शिवशंकर पांडेय, पंचू पटेल, राकेश सिंह, सज्जाद मियां, कमलेश यादव, स्नेही लाल विश्वकर्मा, राजेश यादव, सुनिल पटेल, ज्ञानेंद्र पटेल आदि रहे।