डिजिटल डेस्क, चुनार(मिर्जापुर)।
यंग बार एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को बार भवन मे संपन्न हुई। बैठक मे मृतक अधिवक्ता अमरनाथ सिंह के आश्रितों को 20000 रूपए यंग बार एसोसिएशन के तरफ से व अधिवक्ता अजय कुमार पाण्डेय के “चिंतामणि योजना” से 5000 रूपए देने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। और बैठक समापन के बाद ही मृतक अधिवक्ता के पत्नी को एसोसिएशन के अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह, महामंत्री विनोद यादव व प्रगतिशील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलाब सिंह, महामंत्री राम लखन यादव ने 25000 ₹ सहायता राशि सौंपा। इस दौरान अधिवक्ता शिवशंकर सिंह, विजय प्रताप सिंह व अजय कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।