डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, चुनार के फार्मेसी, आयुर्वेद एवं नर्सिंग कॉलेजों ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर वर्चुअल जागरूकता सत्र का आयोजन किया। युवाओं को तंबाकू और निकोटीन के उपयोग से रोकना एवं उद्योगों द्वारा दिए गए प्रलोभनों से बचाने की थीम पर आधारित इस सत्र का शुभारम्भ एपेक्स के डीन प्रो डॉ. सुनील मिस्त्री द्वारा किया गया। एपेक्स की निदेशिका एवं रेडिएशन ओंकोलोजिस्ट डॉ. अंकिता पटेल एवं कैंसर विशेषज्ञ डॉ. गौरव गोस्वामी द्वारा तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों एवं युवाओं को उद्योगों द्वारा तम्बाकू का सेवन के लिए दिए जाने वाले विभिन्न आकर्षणों इ-स्मोकिंग आदि के प्रति सावधान करते हुए इसका सेवन न करने हेतु प्रेरित किया। इसी क्रम में फेसबुक सोशल मीडिया पर आयोजित इ-पोस्टर एवं स्लोगन विडियो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों के 30 फार्मेसी एवं आयुर्वेद कॉलेजों के 181 विद्यार्थियों ने भाग लिया सर्वाधिक लाइक्स 2100 के आधार पर इंदिरा गाँधी फार्मेसी कॉलेज, मऊ के अश्वनी कुमार प्रथम, 1200 एवं 1100 लाइक्स के साथ गयात्री कॉलेज, उडीसा की सबरनी एवं गौरव द्वितीय 1000, 600, 599 एवं 531 लाइक्स के साथ एपेक्स के सत्यम, नेहा, अनामिका एवं श्रेयांश तृतीय स्थान पर रहे।
इसी क्रम में एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य एसएस गोपी द्वारा आयोजित जागरूकता सत्र में एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के कंसलटेंट डॉ. रजनीश पाठक द्वारा तंबाकू छोड़ने एवं जिला टीबी नियत्रण अधिकारी, डॉ आरके सिंह द्वारा वर्तमान परिपेक्ष्य में तंबाकू सेवन के कारण बढ़ते हुए टीबी संक्रमण के बारे में बताते हुए किसी भी प्रकार की तंबाकू सेवन न करने हेतु अपील की।