डिजिटल डेस्क, अहरौरा (मिर्जापुर)।
अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग स्थित बरबकपुर गेट के समीप 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला। युवक को सोमवार को भोर में किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अर्धविक्षिप्त किस्म का देखने में प्रतीत हो रहा था, जिसको कुछ लोगों ने क्षेत्र में कुछ दिनों से घूमते हुए देखा था। संभवत युवक सड़क पर घूम रहा होगा और रात में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सड़क पर शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के गांव और लोगों को पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शव का शिनाख्त नहीं हो पाया। मृतक युवक मट मैली पेंट और शर्ट पहने हुए था एवं उसके कमर में रस्सी बंधी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।