डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
थाना जमालपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भभौरा में रामविलास पुत्र स्व0 जगरदेव चौहान निवासी भभौरा थाना जमालपुर उम्र करीब-45 वर्ष जो मानसिक रूप से विक्षिप्त थे। इनका इलाज पिछले 10 वर्षों से चल रहा था। रविवार को समय करीब 1.30 बजे घर से खाना खाकर गांव के ही सिवान में आम के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी चुनार व थानाध्यक्ष जमालपुर मय हमराह द्वारा मौके पर पहुंच कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही में जुट गए।