डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
रविवार को सायं चार बजे पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने पुलिस कार्यालय पर सर्किल नगर के कोतवाली शहर, कोतवाली कटरा व विन्ध्यांचल थाने के थाना/चौकी प्रभारियों, विवेचकगण के साथ अर्दली रूम किया। जिसमे अपराधों की समीक्षा व विवेचनाओं के निस्तारण के संबंध में गोष्ठी की गयी तथा अपराधों की समीक्षा व विवेचनाओं के निस्तारण, संगीन अपराध, एसआर केसेज, पॉक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराध, चोरी लूट आदि के अपराधों से संबंधित विवेचनाओं की प्रगति व उनके निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की गयी। लंबित विवेचनाओं को अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों, चरित्र सत्यापन, लाइसेंस, सम्मन, वारंट, टॉप टेन अपराधी की निगरानी, एचएस की निगरानी, मालो का निस्तारण अन्य पुलिस कार्यवाही की व्यापक समीक्षा कर निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा नवीन बीट प्रणाली की समीक्षा की गई तथा इसके कार्यान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बीट प्रभारियों व बीट आरक्षी को अपने बीट की संपूर्ण जानकारी व अपराध तथा अपराधियों के बारे में अद्यतन जानकारी व गांव में निरंतर भ्रमण कर विवादों के प्रभाव पूर्ण समाधान हेतु निर्देशित किया गया।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना/चौकी प्रभारी को कोरोना वायरस बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत साफ सफाई पर विशेष सतर्कता बरतने व सुदृढ़ कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के प्रति आवश्यक निर्देश दिया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी कोतवाली शहर, थाना प्रभारी कोतवाली कटरा व थाना प्रभारी विन्ध्यांचल के साथ ही सर्किल नगर के चौकी प्रभारी/ विवेचकगण उपस्थित रहे।