डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
खेल क्रान्ति अभियान एवं पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव, अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु, प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा, मीरजापुर द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 1804 वें दिन के क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर फाइकस, बेलाडोना लिली,कैलेडियम,लेमनग्रास व रिया के पांच पौधों का रोपण जे .पी .पुरम ,कॉलोनी,पटेल नगर ,अनगढ़ रोड, मीरजापुर में अनुराग सिंह के प्लाट में अभिनव सिंह के साथ व अनन्या सिंह के सहयोग से किया।
इस दौरान ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है,पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तभी हम सब स्वस्थ रहेंगे तथा कोरोना वायरस से लड़ने में समर्थ बनेगे।
आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम सब मिलकर सपथ ले कि आने वाले समय मे जगह-जगह ज्यादा से ज्यादा पौध लगाएंगे और उसकी देख भाल करेगे क्यो की वर्तमान समय मे वैश्विक महामारी कोरोना का स्थायी हल पेड़ पौधे ही है। आज जो कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया है, इसका कारण प्राकृतिक असंतुलन ही है,पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई व प्राकृतिक वन की जगह कंक्रीट के वन का बनाया जाना ही है। वातावरण इतना दूषित हो गया है कि प्रति पल जो हम हवा अन्दर ले रहे है, उसमे ऑक्सीजन के साथ प्रदूषित हवा भी चली जा रही है, जिससे श्वसन तंत्र कमजोर हो गया है और कोरोना वायरस सबसे पहले श्वसन तंत्र को ही प्रभावित करता है अतः ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर वातावरण को शुद्ध बनाये और कोरोना वायरस को दूर भगाये।