बाजार व्यापार

ओडीओपी योजनान्तर्गत रा मैटेरियल बैंक एवं ऊल प्रोसेसिंग प्रोजेक्ट की जिला कमेटी ने दी स्वीकृति

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ओडीओपी योजनान्तर्गत प्रस्तावित परियोजना के सम्बन्ध में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक शुक्रवार को आहूत की गयी। जिसमें एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत सीएफसी के तहत संस्थाओं से आवेदन मांगे गये थे, जिसके क्रम में उपायुक्त उद्योग द्वारा बताया कि षासन के निर्देष के क्रम में इन्सपाइरेषन आफ इन्ट्रेस्ट विन्ध्य औद्योगिक विकास समिति के द्वारा आवेदन दिया गया था, जिसके अप्रूवल के लिये दिसम्बर 2019 में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक सम्पन्न करायी गयी थी। उन्होंने बताया कि डीएसआर एप्रूवल के बाद राज्य स्तर पर प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में सम्पन्न राज्स स्तरीय बैठक में मीरजापुर जिले के लिये कालीन के क्षेत्र में रा मैटेरियल बैंक एवं ऊल प्रोसेसिंग प्रोजेक्ट पास किया गया। बताया गया कि षासन द्वारा दिये गये निर्देष के क्रम में एसपीवी को विन्ध्य स्पीनर्स एवं रग्स एसोसिएषन के रूप में सेक्षन-8 के अन्तर्गत आरओसी कराया गया जिसे आज समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। समिति के सभी सदस्यों के सहमति पर जिलाधिकारी द्वारा जनपद में रा मैटेरियल बैंक एवं ऊल प्रोसेसिंग प्रोजेक्ट की स्वीकृति के लिये षासन में भेजने की स्वीकृति प्रदान की गयी। इस प्रोजेक्ट के जनपद में लग जाने से जनपद के कालीन व्यवसायियों को कालीन के लिये रा मैटेरियंल जो प्रदेष के अन्य राज्यों से मंगाना पडता था, जनपद में ही मिलने से रा मैटेरियल मिलने लगेगा तो उन्हें रा मैटेरियल सस्ते दाम पर मिलेगा जिसे कालीन व्यवसायियों को काफी फायदा हो सकेगा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!