धर्म संस्कृति

मण्डलायुक्त व आईजी ने जिलाधिकारी व एसपी के साथ जनपद में किया भ्रमण

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल प्रीति शुक्ला एवं पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव ने शुक्रवार जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल एवं पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह के सथ लाकडाउन के पचात एवं जुमे की नजाम के दृष्टिगत मीरजापुर नगर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण कर जायजा लिया। भ्रमण के दौरान जिला अस्पताल रोड संकट मोचन मंदिर, वासलीगंज, गिरधर का चौराहा, डंकीनगंज, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, इमामबाडा, मुसफ्फरगंज, नारघाट, पक्का घाट होते हुये भ्रमण कर जायजा लिया गया। इस दौरान कोविड 19 महामारी के रोकथाम के सम्बन्ध में आयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा मुकेरी बाजार पर रूक कर खोवा के दुकानों, माला-फूल के दुकानो तथा मिश्ठान सहित अन्य दुकानों पर जाकर देखा, जहां पर अधिकांश लोगों के द्वारा फेस कवर/मास्क लगाया गया था, कुछ ऐसे लोग भी थे जिनके द्वारा मास्क नहीं लगाया गया था, उन्हें चेतावनी देते हुये कहा कि गया मास्क लगाये अन्यथा कडी काय्रवाही की जायेगी। यह भी कहा गया कि दुकानदार अपने दुकानों के सामने कम से कम एक-एक मीटर की दूरी पर गोला बनाये जिससे खरीददार सोशल डिस्टंसिंग का पालन करें। भ्रमण के दौरान आयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा इमामबाडा के पास रूक कर दुकानों व मस्जिद के आस-पास खडे लोगों को सोषल डिस्टंसिंग का पालन करने तथा मास्क का हमेषा प्रयोग करकने की हिदायत दी गयी। वासलीगंज संकट मोचन मंदिर के पास अधिकारियों द्वारा संकट मोचन के मंदिर के पुजारी से वार्ता की गयी तथा मंदिर के पास गोला बनाने का निर्देष दिया गया तथा कहा गया कि सोषल डिस्टंसिंग का कडाई से पालन कराया जाए। भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाष रूवरूप पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी भ्रमणशील रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!