घटना दुर्घटना

विवाहित बेटी का शव लेकर थाने पहुंची मां, ससुरालियों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप

0 रहस्यमई परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ से हुई मौत, पति सास ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
शुक्रवार को सुशीला देवी पत्नी राम मूरत पटेल निवासिनी केसरीपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी अपनी पुत्री सिमरन पत्नी अनिकेत पटेल उम्र करीब 19 वर्ष निवासिनी बेलवन कहुवा थाना पडरी जनपद मिर्जापुर का शव लेकर थाना पडरी पर पहुंच गई और तहरीर दिया कि उसकी बेटी के ससुरालीजनों ने फोन पर मायके वालों को सूचित किया कि उनकी लड़की की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई है। ससुरालीजन शव को लेकर जा रहे थे कि राजा तालाब के पास मायके वालों से मुलाकात हो जाने पर शव को छोड़कर भाग गए। मृतका के ससुरालीजनों ने दहेज के लिए उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया तथा अंततः उसे जहर देकर मार डाला। तहरीर के आधार पर पुलिस ने थाना पडरी पर मुकदमा अपराध संख्या 101/20 धारा 498ए, 304बी, भादवि 3 /4 डीपी एक्ट बनाम पति अनिकेत, ससुर विपिन पटेल व सास सरिता देवी के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। शव को कब्जे में लेकर आरोपीगणों की तलाश व अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है। घटनास्थल का निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक पडरी मंजय सिंह द्वारा किया गया। पुलिस ने बताया कि मृतका की शादी वर्ष 2019 में हुई थी। धरातलीय सूचना के अनुसार पति-पत्नी में विवाद था संभवत किसी विषाक्त पदार्थ के सेवन से मृत्यु होना बताया गया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!