मिर्जापुर

विश्व रक्तदाता दिवस: 29 लोगों ने किया रक्तदान, रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव अध्यक्ष रोटेरियन हिमांशु जायसवाल हुए सम्मानित

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर मंडलीय जिला चिकित्सालय मिर्जापुर के सभागार में रक्तदाताओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव डॉ० बीयू अंसारी की अध्यक्षता में एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 14 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल ने फीता काटकर किया। लायंस क्लब के तत्वाधान में लायंस स्कूल में किया गया, जिसकी अध्यक्षता लायंस क्लब के अध्यक्ष केदारनाथ अग्रवाल ने किया। इस शिविर में कुल 25 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा 15 लोगों ने रक्तदान किया। सम्मान समारोह में मिर्जापुर ब्लड डोनर क्लब के मुख्य संचालक कृष्णानंद का चेहरा था। उनकी टीम को सम्मानित किया गया।
 इसके साथ ही मण्डलीय जिला चिकित्सालय की ओर से रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब मीरजापुर गौरव के अध्यक्ष रोटेरियन हिमांशु जायसवाल ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर उनको सम्मान पत्र प्रदान किया गया।  उमा बरनवाल एनसीसी रिलायंस की जिओ को भी सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप सभी को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से इस अवसर पर एमओआईसी डॉ आलोक, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रजत कुमार, डॉ० एल एस मिश्रा डिस्टिक ट्यूबरक्लोसिस ऑफीसर,  प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ आलोक ने मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम का सम्मान बढ़ाया।  संचालन जनसंपर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता ने किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!