० सी0डी0पी0ओ0 आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण कर दें निरीक्षण आख्या
० सहायिकायें मलिन, मुसहर एवं दलित बस्तियों में घर-घर जाकर बच्चों को लाये आंगनवाडी केन्द्र पर लाकर दें प्रारम्भिक षिक्षा
० कोरोना के दृश्टिगत बनाये गये ग्राम निगरानी समितियों को सक्रिय करें
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल ने जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सभी जिला परियोजना अधिकारियों को निर्देर्षित करते हुये कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र के आंगन वाडी केन्द्रों का औचक निरीक्षण करें और निरीक्षण आख्या मुख्य विकास अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से मेरे (जिलाधिकारी) समक्ष भी उपलब्ध किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देषित किया कि आंगनवाडी केन्द्रों पर तैनात सहायिकाएं अपने-अपने क्षेत्र में मलिन बस्तियों में विषेशकर मुसहर व इलित बस्तियों में घर-घर जाकर उनके 3 से 6 वर्श तक बच्चों को आंगनवाडी केन्द्र पर लायं और आंगनवाडी कार्यकत्री के द्वारा बच्चों को प्रारम्भिक शिखा दी जाए, तथा उन्हें दी जाने वाले खाद्य पदार्थ भी उपलब्ध करायें। उनहोंने कहा कि स्कूल खुलने पर उनके द्वारा स्वयं आंगनवाडी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जायेगा यदि कोई आगनवाडी केन्द्र के बच्चों में प्रारम्भिक षिक्षा का स्तर खराब पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी आज कलेक्ट््रेट सभागार में राज्य पोशण मिषन एवं कुपोशित गांवों के प्रगति की समीक्षा के दौरान उक्त निर्देष उपस्थित अधिकारियों को दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृश्टिगत ग्राम स्तर निरानी समितियों को सक्रिया किया सभी आंनवाडी कार्यकत्रियों के मोबाइल नम्बर चालू रहे। सी0डी0पी0ओ0 व स्वय ंडी0पी0ओ0 समय-मय पर आंगनवाडी कार्यकत्रियों व निगरानी समिति के सदस्यों से वार्ता कर की जा रही कार्यवाहियों से जानकारी प्राप्त करें। कहा कि सभी घरों में जागरूकता पोस्टर/पम्पलेट लगाये जाने के साथ ही मास्क लगाने, सोषल डिस्टेसिंग व हाथ धाने के लिये बाहर से आने वाले प्रवासियों को बताये तथा उनके वार्ता कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गोद लिये गांव के अधिकारियों को कुपोशित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोशण सुधार हेतु सतत प्रयास करें। उन्होंने कहा कि कुपोशण रोकथाम हेतु सार्थक प्रयास सुनष्चित करें, कुपोशित बच्चों की मानीटरिंग , पोशाहार वितरण, स्वास्थ्य जॉंच कराना, समय-समय पर किया जाए। यह भी कहा गया कि गर्भवती माताओं, धात्री तथा किषोरियों को समय-समय पर बजन कराये तथा समय से पोशाहार का वितरण सुनिष्ष्ति करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अविनाष सिंह, मुख् चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य योजनाओं के प्रगति पर की गयी समीक्षा
रीडर्स मैसेंजर नेटवर्क
मिर्जापुर। जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल ने कलेक्ट््रेट भागर में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर स्वास्थ्य योजनाओं की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देर्षित करते हुये कहा कि कोरोना कोविउ-19 के देखते हुये जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों एवं आषाओं का जो भी भुगतान रूका है उसे तत्काल सुनिष्चित करें। उन्होंने एम्बुलेन्स समय से पहुॅचे तथा गर्भवती महिलाओं एवं नवजात षिषुओं का पोर्टल पर पंजीकरण कार्य में प्रगति लाकर षत प्रतिषत की जाए, नवजात बच्चों के वजन कराया जाए तथा स्तनपान के बारे में एनएनएम व आषा के द्वारा जानकारी दी जाए। बैठक में बच्चों की टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का देखभाल, कोविउ-19 के रोकथाम हेतु प्राप्त धनराषि,निगरानी समितियों के सक्रियता, गांवों में सफाई आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी, कहा गया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को जरूरतमंद लोगों तक मुहैया कराने हेतु अधिकारी व चिकित्सक अपने दायित्यों का निर्वहन करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी के द्वारा स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।