डिजिटल डेस्क, अहरौरा(मिर्जापुर)।
भारतीय जनता पार्टी के देश व्यापी सांगठनिक कार्यक्रम परिवार संपर्क अभियान के अंतिम दिन सूबे के उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के अहरौरा मंडल मे बूथ संख्या 242 चौक दक्षिणी और 259 चौक बाजारगंज मे घर घर संपर्क कर मास्क का वितरण किया और साथ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आम जन के नाम उल्लिखित पत्र और उत्तर प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक तीन वर्ष पूर्ण होने पर राज्य सरकार का संकल्प पत्र जनमानस में वितरित कर भाजपा के केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बतायी।राज्य मंत्री ने कहा हम सेवा के लिए सत्ता मे आये हैं, जिसका प्रतिफल सामने नजर आ रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना का उल्लेख करते हुये राज्यमंत्री ने कहा कि जब आधुनिक संसाधनो से युक्क्त सारी दुनिया कोरोना महामारी के सामने नतमस्तक है। ऐसे मे भारत अपने प्रधानमंत्री के नेतृत्व मे कोरोना को हराने मे जुटा है। यह सक्षम नेतृत्व का ही देन है कि जब 23 करोड वाला उत्तर प्रदेश आज योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे प्रदेश मै कोरोना पर अंकुश लगाये रखा है यह नेतृत्व की इच्छा शक्ति और सरकार की संवेदनशीलता है जो आज संशाधनो से पिछड़ा होने के बावजूद आज उत्तर प्रदेश कोरोना से जारी जंग मे पूरे दुनिया को एक सकारात्मक संदेश और दिशा दिखा रहा है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतवंत भारती, पारसनाथ अग्रहरि, ओमप्रकाश केशरी, जयकिशन जायसवाल, रमेश बहेलिया, रमेश पटेल, उमेश केशरी, आशीष अग्रहरि, कृष्णा तिवारी, विनोद पटेल, राघवेंद्र सिंह, अरविंद अग्रहरि, संतोष गुप्ता, संदीप केशरी, अरूण अग्रहरि आदि कार्यकर्ता रहे।