० डी0एम0 व एस0पी0 ने हिन्दू धर्मगुरूओं/संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर की चर्चा
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
कोरोना कोविड-19 के संक्रमण के रोकने व बचाव के दृश्टिगत जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल एवं पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हिन्दू धर्मगुरूओं एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर भगवान जगन्नाथ यात्रा एवं आगामी कावरयात्रा के सम्बन्ध में चर्चा की। इस दौरान जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल कहा कि प्रत्येक वर्श जून में निर्धारित तिथि में भगवान जगन्नाथ की यात्रा तथा जुलाई माह में कावरियां यात्रा निकलती है। इस सम्बन्ध में सभी कावरयात्रा एवं जगन्नाथ यात्रा संध, विष्व हिन्दू परिशद व अन्य संगठनों के हिन्दु पदाधिकारियों से वार्ता की गयी, इस दौरान सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि कोरोना को देखते हुये जगन्नाथ यात्रा स्थगित करने का आष्वासन दिया गया। उन्होंने कहाकि सभी के सहति बनी कि जगन्नाथ यात्रा कोरोना को देखते हुये जन हित एवं देष हित में नहीं निकाला जायेगा। सभी लोग अपने घरों में पूजा पाठ करने का आष्वासन दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने कहा कि कोरोना को देखते हुये बैठक बुलाया गया था जिसमें जगन्नाथ यात्रा संघ, कावर यात्रा संघ तथा विष्व हिन्दू परिशद के पदाधिकारी उपस्थित हुये और सभी लोगों एक स्वर में निर्णय लिया कि इस बार कोरेना को देखते हुये जगन्नाथ यात्रा एवं कावर यात्रा नहीं निकाली जायेगी और जलाभिशक कार्यक्रम भी स्थगित रहेगा। सभी कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में ही त्योहार मनायेगें।
बैठक में रामचन्द्र षुक्ल जिलाध्यक्ष विष्व हिन्दू परिशद मीरजापुर ने कहा कि हिन्दू रीति रिवाज के जो धार्मिक कार्यक्रम होते थे जैसे कावड यात्रा, जगन्नाथ यात्रा श्रावण महोत्सव कार्यक्रम इस बार कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुये देष हित में सभी कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि अपने घर पर ही भगवान षंकर की आराधना करेगें और घर पर ही जलाभिशेक किया जायेगा। बैठक में श्री दीनानाथ मिश्र, विजय दूबे, पंकज, रणविजय सिंह, पवन उमर, रामजी यादव, विश्णु केषरवानी, राघवेन्द्र पाण्डेय, विकास जायसवाल, ष्याम नरायन अगहरी, जैदीप सिंह, विद्या भूशण दूबे, देवी प्रसाद दूबे, राजेष माहेष्वरी, उमाषंकर के अलावा अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।