जन सरोकार

डीएम सीडीओ ने किया सामुदायिक शौचालय का शुभारम्भ

0 लगभग 04 से 05 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, सहजन का पौध का किया रोपण
0 एक साथ लगभग 650 ग्राम पंचायतों में किया गया षुभारम्भ
0 लगभग 4 से 5 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार   -जिलाधिकारी
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत शहरों की तर्ज पर गांवव में भी महिला एवं पुरूष सामुदायिक शौचालय के निर्माण का कार्य मंगलवार को जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल एवं मुख्य विकास अधिकारी  अविनाश सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से विकास खण्ड कोन अन्तर्गत ग्राम पंचायत हुसैनीपुर एवं मजगवां में जाकर विधिवत पूजन-अर्चन एवं नारियल फोड कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हुसैनीपुर एवं मजगवां के द्वारा भी पूजा पाठ किया गया। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी स्वयं फावडा चलाकर नींव की खुइाई कर प्रारम्भ किया गया तथा दोनो शौचालयों के आस-पास 10-10 सहजन के पौध भी लगाया गया।
      इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों में आने वाले बाहरी व्यक्तियों यथा-शादी विवाह, मेला व अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में इसकी उपयोगिता शत प्रतिशत होगा तथा जिन घरों में परिवार बड रहे हैं उनके लोग भी इसका उपयोग करेंगें जिससे गांव स्वचछ बना रहेगा एवं परिवेष भी स्वच्छ रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में आज लगभग 650 सामुदायिक शौचालयों का शुभारंभ एक साथ किया गया है, एक शौचालय की लागत लगभग 03 लाख 84 हजार है, शौचालय के निर्माण के दौरान लगभग पूरे जिले 04 से 05 हजार श्रमिकों को रोजगार भी मिलेगा कहा कि शौचालयों को आगामी एक माह के अन्दर पूर्ण कराया जाना है।
      मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुपालन में जनपद में आज लगभग 650 ग्राम पंचायतों में एक साथ शुभारम्भ किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के लिये प्ररित किया गया तथा यह भी बताया गया कि स्वच्छता के माध्यम से अपने परिवार एवं अपने घरों को समृद्ध तथा खुशहाल बना सकते हैं। इस अभ्यिन के अन्तर्गत जनपद के लगभग 650 ग्राम प्रचायतों में एक साथ सम्मानित ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के के द्वारा शुभारंभ किया गया है।
      इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, खण्ड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह, ब्लाक प्रमुख आनन्द तिवारी, कंसलटेंट विनोद कुमार श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत राज अधिकारी रविकांत ओझा के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!