मिर्जापुर

मड़िहान पहाड़ी पर पुलिस व पीएसी बल के साथ एसपी ने की सघन काबिंग

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
मंगलवार को बारिश के मौसम के दृष्टिगत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जन संवाद एवं पुलिस तथा जनता के मध्य सुदृढ़ कनेक्टविटी बनाये रखने व पुलिस के प्रति विश्वास में दृढ़ता बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मड़िहान पहाड़ी क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस व पीएसी बल के साथ सघन काबिंग की गयी, इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा संदिग्ध सम्भावित स्थानों को सर्च करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के बारें में धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की गयी, एवं जनता से जनसंवाद कर स्थानीय समस्याओं के बारे मे जानकारी की गयी। जनपद के नक्सल प्रभावित थानों लालगंज, हलिया,मड़िहान,अहरौरा, जमालपुर व चुनार में संबंधित प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस व पीएसी बल के साथ सघन काबिंग की गयी, इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन,प्रभारी निरीक्षक मड़िहान,चौकी प्रभारी धौरहा द्वारा थाना मड़िहान के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नौगहा,टिसही, राजपुर, पचोखरा, मटिहानी,धौरहा में काबिंग की गयी। क्षेत्राधिकारी चुनार व प्रभारी निरीक्षक चुनार, चौकी प्रभारी चकगंभीरा द्वारा थाना चुनार क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम मडफा में, क्षेत्राधिकारी लालगंज,प्रभारी निरीक्षक लालगंज व चौकी प्रभारी संतनगर द्वारा थाना लालगंज के नकस्ल प्रभावित क्षेत्र बरकछ,जमुहरा,ददरी में, थानाध्यक्ष अहरौरा द्वारा थाना अहरौरा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र वनइमिलिया,जंगमोहाल, पिपरही में, प्रभारी निरीक्षक हलिया द्वारा थाना हलिया के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में, थानाध्यक्ष जमालपुर व चौकी प्रभारी शेरवां द्वारा थाना जमालपुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र  नान्हुपुर, भौकरौध में भारी पुलिस बल व पीएसी के साथ सघन कांबिंग की गयी, कांबिंग के दौरान संदिग्ध सम्भावित स्थानों को सर्च करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के बारें में धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की गयी, एवं जनता से जनसंवाद कर स्थानीय समस्याओं के बारे मे जानकारी की गयी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!