डिजिटल डेस्क, ड्रमंडगंज(मिर्जापुर)।
हलिया थाना के राजपुर गांव में चारपाई की रस्सी खोल कर होम गार्ड ने कच्चे मकान की बड़ेर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
राजपुर गांव निवासी कपूर चन्द दलित ( 40) बुधवार को सुबह 8 बजे कच्चे मकान के बड़ेर में फांसी के फंदे पर झूल कर जीवन लीला समाप्त कर लिया। परिजनों ने होमगार्ड जवान की दिमागी संतुलन ठीक न होना बताया है।
कपूरचंद कच्चे मकान से कुछ दूर प्रधानमंत्री आवास में एक पखवारे से रहा करता था। वहां से लगभग दो सौ मीटर दूर कच्चा मकान था। सुबह जब पत्नी अनार केसर खाना बनाने लगी तो कपूर चंद धीरे से चारपाई की रस्सी बाल्टी में रखकर स्नान करने के बहाने कच्चे मकान पर चला गया। अंदर से मकान का दरवाजा बंद कर कच्चे मकान की बड़ेर में चारपाई की रस्सी से लटक गया। दो घंटे बीत जाने के बाद पत्नी अनार केसर अपने छोटे बेटे ज्ञान नरेश को पिता की तलाश के लिए कूप पर भेजा तो वहां पर नहीं दिखाई दिया। तब बेटा कच्चे मकान के तरफ गया जहां पर किवाड़ अंदर से बंद था। संदेह होने पर वह किवाड़ तोड़कर किसी कदर जब अंदर गया तो पिता को फांसी के फंदे पर झूलता देख हल्ला गुल्ला करने लगा। मौके पर पहुंचे परिवार के लोग तथा ग्रामीण रस्सी को काटकर नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के दो बेटे तथा एक बेटी है। एक लड़के तथा एक लड़की की शादी कर चुका है। मात्र छोटे बेटे की शादी अभी तक नहीं हो पाई थी। कपूर चंद सात भाइयों में पांचवें नंबर का था। मृतक के पिता साधारण किसान हैं। होमगार्ड एक माह से थाने के ड्यूटी में नहीं था। एक माह पूर्व रतेह चौराहा स्थित बैंक पर ड्यूटी किया करता था। घटना के संबंध में क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। ग्रामीणो का कहना है कि सोमवार को बारात गया था, वहां से आने के बाद बेरूखा सा रह रहा था।
मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने परिजनो से पूछ ताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि होमगार्डो की ड्यूटी प्रत्येक माह की पहली तारीख को लगती है, जिसमे पिछले माह गैप किया था इस महीने 1 जून से उसकी ड्यूटी थी, परन्तु वह थाने मे आमद नही कराया था।