डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार गुरुवार को राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय हिरापट्टी के चिकत्साधिकारी डा० अविनाश पांडेय (आयुष दूत) व उनके स्टॉफ के द्वारा साथ ग्राम सिनहरकला की प्रधान मुन्नी देवी के साथ ग्रामवासियों को इम्यूनिटी पावर बढ़ाने की दवा वितरित की गई। वितरित की गई इम्यूनिटी बूस्टर वाली दवा वितरण के साथ ही
डा० अविनाश पांडेय (आयुष दूत) ने सभी को बताया कि तीन दिन तक चार चार गोली लेने के बाद दवा लेना बंद कर दिया जाय। फिर बीस दिन बाद पुनः दवा लिए जाय। बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहे, मास्क पहने, दिन में दो से तीन बार हाथ को अच्छी तरह से सेनेटाइजर या साबुन से धोएं। इसके साथ ही खासते और छिकते समय मास्क जरूर पहने रहे या हमेशा रूमाल या टीशू का उपयोग करें। इसके साथ ही राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय छटहा के डा० योगेन्द्र मालवीया (आयुष दूत) ने भी अपने स्टॉप के साथ अर्स अल्ब 30 की दवाइयां निःशुल्क वितरित किया।