मिर्जापुर

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त सन्दर्भो का किया जाये ससमय निस्तारण: जिलाधिकारी

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस/मुख्यमंत्री हेल्फ लाईन सर्दभों के निस्तारण के संदर्भ में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए लंबित संदर्भों के निस्तारण पर जोर देते हुए कहा कि आईजीआरएस सहिज अन्य का निस्तारण समयपूर्व सुनिष्चित किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवारी न बरती जाए, ताकि एक ही समस्या के लिए लोगों को बार बार शिकायत करना पड़े। जिलाधिकारी ने जन सुनवाई पोर्टल पर प्राप्त मुख्यमंत्री हेल्फलाईन, सम्पूर्ण समाधान दिवस इत्यादि पर प्राप्त डिफाल्टर, लंबित संदर्भो के संबंधित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण पर जोर देते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग के समस्त डिफाल्अर, लंबित संदर्भों का शत-शत प्रतिशत ससमय निस्तारण करायें, यदि निस्तारण अवषेश रहता है तो कार्रवाई की जायेगी। बैठक में बताया गया कि आनलाइन समस्त डिफाल्टर के संदर्भ में कुल 28 विभागों से 126 पत्रों को डिफाल्अर पाया गया हैं। जबकि मुख्यमंत्री हेल्फलाइन संदर्भ में  15 विभागों से कुल 69 पत्र डिफाल्टर पाये गए हैं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि डिफाल्अर पाये गए संदर्भों का जल्द से जल्द निस्तारण कर कार्रवाई की जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार, उपायुक्त मनरेगा, डीडीओ, मुहम्मद मुस्तकीम शिकायत लिपिक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!