डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जनपद के द्वितीय मालवीय जगदीश सिंह पटेल मड़िहान तहसील क्षेत्र में लगातार शिक्षा की अलख जगा रहे हैं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में उनके कालेज का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि कालेज का नाम रोशन करने वाले बच्चे यदि उनके कालेजों से कोई भी कोर्स करते हैं, तो उनकी पढ़ाई फ्री कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि द्वितीय मालवीय द्वारा स्थापित कालेज ओम साई जनता जनार्दन इंटर कॉलेज कलवारी खुर्द में इंटर में विकास सिंह पुत्र सुभाष सिंह ने 81 प्रतिशत, सत्यदेव मिश्र पुत्र रामगोपाल मिश्र 76.4 प्रतिशत, विवेक कुमार पुत्र राम आशीष मौर्य 76.4 प्रतिशत, शशिकांत दूबे पुत्र रामनगीना दूबे 76.2 प्रतिशत, पूजा कुमारी पुत्री रामरुप मौर्य 75.4 प्रतिशत, पायल तिवारी पुत्री राजेश कुमार तिवारी ने 74 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसी स्कूल में हाई स्कूल परीक्षा में सूर्य गुप्त मौर्य पुत्र मनोज कुमार मौर्य ने 91.33 प्रतिशत, सार्थक सिंह पुत्र शशिभूषण सिंह ने 85 प्रतिशत, अनामिका मौर्य पुत्री सुभाष चन्द्र मौर्य ने 83.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कालेज के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता, अध्यक्ष द्वितीय मालवीय जगदीश सिंह पटेल, उपप्रबंधक सिद्धनाथ सिंह और प्रबंधक गजेंद्र प्रताप सिंह सभी ने छात्रों को बहुत बहुत बधाई दिया और अपने कॉलेज में कोई भी कोर्स यह बच्चा करता है, तो इस दौराश फ्री में पढ़ाई करा दूँगा। आगे की कोई भी फीस इन बच्चे के लिए माफ रहेगा।