क्राइम कंट्रोल

प्रभारी निरीक्षक जिगना व विवेचक टीम को 10 हजार रुपये के पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जनपद में पंजीकृत अभियोगों में दोषियों को सजा दिलाये जाने हेतु विवेचानाओं के निस्तारण का अभियान चलाकर विवेचनाएं निस्तारित की जा रही है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक जिगना छोटक यादव के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम उनि हरिकेश सिंह, उनि काशी सिंह, उनि शिवानन्द राय, उनि उमाशंकर यादव ने लगन व परिश्रम से निष्ठापूर्वक थाने पर पंजीकृत सभी अभियोगों की विवेचाओं में गुणवत्तापूर्ण तथ्य परक साक्ष्य एकत्रित कर तत्परता से समस्त विवेचाओं को निस्तारित कर लंबित विवेचनाओं की संख्या शून्य कर दी। विवेचना के निस्तारण में लगन परिश्रम कर्तव्यनिष्ठा व तत्परता से अपने कार्यो को पूरा करने के लिए प्रभारी निरीक्षक जिगना व उनकी पूरी टीम को उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा 10 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!