बाजार व्यापार

पटरी व्यवसायियों को ऋण उपलब्ध कराने पटरी व्यवसाई समिति की बैठक संपन्न

डिजिटल डेस्क, अहरौरा। 
अहरौरा नगर पालिका क्षेत्र के फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले लोगों को ऋर्ण देने के लिए दुर्गा जी स्थित नगर पालिका परिषद के सामुदायिक भवन में सभासदों एवं अधिकारियों के साथ पटरी व्यवसाई समिति की बैठक हुई।  लॉकडाउन के दौरान फुटपाथ पर दुकान लगाए लोगों के सामने काफी संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, उन्हें रोजगार शुरू करने के लिए ₹10000 का ऋण देने का रूपरेखा पालिका प्रशासन द्वारा तैयार किया जा रहा है।  नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा फुटपाथ पर दुकान किए ढाई सौ लोगों का सर्वे किया जा चुका है, जिन्हे सर्वे में शामिल किया गया है। उन्हें नगर पालिका द्वारा सर्टिफिकेट और आई कार्ड जारी किया जाएगा,  इसके बाद उन्हें आवेदन करना पड़ेगा। आवेदन की स्वीकृति के बाद ही बैंक के माध्यम से ₹10000 दिया जाएगा।  इसके लिए फुटपाथ व्यवसायियों को सब्सिडी भी प्रदान किया जाएगा। समिति के सदस्य एवं सभासद ने सर्वे में छुटे हुए लोगों को शामिल करने का मुद्दा उठाया। जिस पर अधिशासी अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने कहा कि जो पात्र व्यक्ति किसी कारणवश छूट गए हैं, उन्हें भी शामिल किया जाएगा।‌बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष गुलाब मौर्या, अधिशासी अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अनुराग द्विवेदी,  सभासद कुमार आनंद, कृष्णा तिवारी,  कमलेश पांडे, मनोज कुमार, संजय कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!