डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
कोविड-19 कारोना महामारी के बचाव व रोकथाम के दृश्टिगत षासन से जनपद में लिये नियुक्त नोडल अधिकारी/विषेश सचिव सूचना,उ0प्र0 षासन श्री सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने आज अपने भ्रमण के दौरान आश्रम पद्धति विद्यालय परसिया में बनाये गये क्वारंटान सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि इस क्वारंटान सेंटर में कुल 22 लोगो को क्वारंटाइन किया गया है, जिनका सैम्पल लेकर जॉंच के लिये भेजा गया है। इस दौरान नोडल अधिकारी द्वारा रखे गयी एक महिला सुनीता दूबे से वार्ता की गयी, सुनीता के द्वारा बताया गया कि प्रातः लगभग 8 से 8.30 बजे के मध्य नाष्ता दिया जाता है, तदुपरान्त प्रातः 10 से 10.30 बजे के मध्य खाना दिया जा रहा है, जिसमें प्रातः दाल, रोटी, चावल व सब्जी तथा षाम को सब्जी रोटी या दाल दिया जा रहा है। सुनीता ने यह भी बताया कि अपराह्न लगभग 03 से 04 बजे के आस-पास लाई व चना भी दिया जा रहा है। सुनीता ने बताया उन्हें कोई परेषानी नहीं है उन्हें छोड दिया जाए, जिस पर नोडल अधिकारी ने आश्वस्त किया कि जॉंच रिपोर्ट भेजा गया है रिपोर्ट प्राप्त होने पर यदि निगेटिव रिपोर्ट आता है तो चिकित्सकों के द्वारा उन्हें घर भेज दिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान खाना व नाष्ता तथा सेंटर की सफाई व्यवस्था सन्तोशजनक पाया गया, परन्तु खाना में और सुधार के लिये सम्बंधित सेंटर प्रभारी को निर्देषित किया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी के द्वारा सेंटर पर रखे गये दवा रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों का निरीक्षण किया।
नोडल अधिकारी द्वारा इसके बाद सैमफोर्ड स्कूल नटवा, मीरजापुर में बनाये गये क्वारंटान सेंटर/कोविड अस्पताल (जहां पर पाजटिव मरीज रखे गये है,) में भी जाकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा उपस्थित चिकित्सकों व फार्मासिस्ट से वार्ता कर दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि यहा ंपर 21 मरीज को क्वारंटान किया गया है। निरीक्षण के दौरान खाना, नाष्ता व सफाई व्यवस्था सन्तोशजनक पाया गया। नोडल अधिकारी द्वारा भर्ती मरीज षिवम एवं आषीश गुप्ता से वार्ता कर क्वारंटाइन सेंटर में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी। षिवम ने बताया कि खाना व नाष्ता समय दिया जा रहा है, किसी प्रकार की परेषानी नहीं है। इसी प्रकार आषीश गुप्ता ने भी दी जा रही सुविधाओं के बारे में सन्तोशजनक बताया है।
सैमफोर्ड स्कूल में बनाये गये कोविड अस्पताल में बाहर ही निश्प्रयोत्य मास्क, सूज कवर, व अन्य स्वास्थ्य निश्प्रयोज्य सामान रखा गया है, नोडल अधिकारी के द्वारा उपस्थित क्वारंटाइन सेंटर के प्रभारी को निर्देषित किया कि इसका निस्तारण प्रतिदिन किया जाए ताकि सक्रमाकता न फैलने पाये। निरीक्षण के दौरान लाइजनिंग आफिसर/भूमि संरक्षण अधिकारी, चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।