खेत-खलियान और किसान

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
मीरजापुर में आईटी एवं सूचना मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत काम करने वाले सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सीएससी जिला प्रबंधक रमेन्द्र शुक्ला द्वारा सभी सीएससी केंद्र संचालकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संबंधित जानकारी तथा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही साथ जिला प्रबंधक द्वारा सभी केंद्र संचालकों से अनुरोध किया गया कि वह अपने संबंधित ग्राम पंचायत के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संबंधित सभी जानकारी तथा लाभ के प्रति जागरूक करें, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जा सके। 
जिला प्रबंधक रमेन्द्र शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2016 में लागू की गई थी तब से अभी तक ऋणी अथवा गैरऋणी किसानों को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाता  है। इस योजना में  खरीफ 2020 से कुछ बदलाव किए गए हैं जिसमें यह योजना ऋणी अथवा गैर ऋणी किसानों के लिए  स्वैच्छिक होगी। यदि किसान अपनी फसल हेतु फसल बीमा योजना का लाभ लेना चाहता है तो वह नजदीकी सीएससी केंद्र पर अपना आधार कार्ड, मोबाइल और बैंक पासबुक के साथ जाकर अपना फसल बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकरण करा सकता है जिस हेतु कुल बीमित राशि का  2% राशि किसान द्वारा देय होगी एवं पंजीकरण शुल्क मुफ्त होगा। किसान इस योजना में पंजीकरण करने के उपरांत किसी भी प्राकृतिक आपदा जैसे ओलावृष्टि, भारी अथवा बेमौसम बारिश अथवा किसी भी प्रकार की बीमारी अथवा कीट दल के द्वारा नुकसान पहुंचाने के उपरांत बीमा कंपनी में अपना क्लेम करने के उपरांत बीमा राशि प्राप्त कर सकता है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!