० प्राजेक्ट मैनेजर पैक्सपेड के विरूद्ध षासन को पत्र
0 सडकों पर कराये गये मरम्त कार्या के जांच हेतु टीम का गठन
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
मुख्यमंत्री जी के द्वारा मण्डल स्तर पर प्रस्तावित विकास कार्यो के समीक्षा के दृश्टिगत आयुक्त, विन्ध्याचल मण्डल प्रीति शुक्ला ने आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डल के तीनों जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागवार समीक्षा की गयी। बैठक में पैक्सपेड के कार्यो में षिथिलता बरतने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये आयुक्त ने संयुक्त विकास आयुक्त को प्राजेक्ट मैनेजर पैक्सपेड के विरूद्ध प्रमुख सचिव सहकारिता को पत्र लिखकर अवगत कराने का निर्देष दिया। इसी प्रकार सडक मरम्मत कार्य में कराये गये कार्यो की जांच हेतु अथ्क्नगल टीम गठित करने निर्देष दिया गया। अधीक्षण अभ्यिन्ता आरईएस के बैठकों में न आने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये चेतावनी भी दी गयी। बैठक में नई सडकों का निर्माण एवं चौडीकरण एवं सुढृढीकरण, आडीआर, एमडीआर, राज्य मार्गो के अनुरक्षण की स्थिति, सेतुओं का निर्माण, सडकों को गड्ढा मुक्त किया जाना, बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे पूर्वाचल एक्सप्रेस वे व गंगा एक्सप्रेस वे, गोरखपुर आजमगढ लिंग एक्सप्रेस-वे, प्रधानमंत्री सडक योजना, मुख्यमंत्री आवास एवं प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण/षहरी, राष्ट््रीय ग्रामीण पेयजल निषन योजनान्तर्गत निर्माणाधीय योजना, मनरेगा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अधूरे कार्य, मेडिकल कालेज की प्रगति, अमृत योजना तथा स्माट सिटी के कार्यो की बिन्दुवार प्रगति की समीक्षा की गयी। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि निर्माण कार्यो के कार्य में तेजी लायी जाए तथा समय रहते लक्ष्य की प्राप्ति की जाए। उन्होंने कहा कि जो कार्य अभी अनारमभ हो उसे तत्काल आरम्भ करा दिया जाए, यदि कोइ्र्र किसी कारण से अनारमभ हो तो कारण सहित उल्लेख करें। आयुक्त ने यह भी कहा कि टेण्डर की प्रक्रिया षासनादेष के अनुरूप मानक के अनुसार ही किया जाए। बैठक में अमृत योजना एवं स्मार्ट सिटी योजना की समीक्षा के दौरा आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री जी महत्वाकांक्षी व प्राथमिकताओं में है। योजना में तेजी लाकर प्रगति लायी जाए। अमृत एवं स्मार्ट सिटी योजना में आयुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देषित किया कि उनके द्वारा कार्य स्थल का निरीक्षण कर निरीक्षण टिप्णी उपलब्ध करायी जाए। निर्माण कार्यो में आयुक्त ने कहा कि सभी अधीक्षण अभ्यिन्ता व सम्बंधित मण्डलीय अधिकारी निर्माण कार्यो का स्व्यं जॉंच कर तथा उसका निरीक्षण रिपोर्ट सम्बंधित जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के साथ संयुक्त विकास आयुक्त का भी उपलब्ध कराया जाएं । अमृत योजना में बनने वाले कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास में आयुक्त ने कहा कि आवासों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाए।
बैठक में कोविड-19 के जागरूकता व बचाव के बाबरे में चर्चा की गयी। आयुक्त ने कहा कि बजारों में लोगो के द्वारा मास्क लगाने की प्रवृथ्त काफी कम दिखाई पड रही है, लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देषित किया कि कारोना की जॉंच रेण्डम किया जाए तथा प्रतिदिन की दर से जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है लोगों में जॉ।च करायी जाए। बाजारों व दुकानों पर लोगों को सोषल डिस्टेसिंग का पालन भी कराने हेतु निर्देषित किया जाए। संचारी रोग के बारे में विस्तुत समीक्षा की गयी तथा दिनांक 01 जुलाई से 310 जुर्ला तक चलने वाले संचारी रोग अभियान को सफाल व प्रभावी बनाने का निर्देष दिया गया। आयुक्त द्वारा वृक्षारोपण की भी समीक्षा की गयी तथा निर्देषित किया गया कि विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने लक्ष्य के अनुसार पौधों का उठान किया जाए ताकि आगामी 05 जुलाई को एक साथ पौध रोपण कर लक्ष्य को पूरा किया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर श्री सुषील कुमार पटेल, सोनभद्र श्री एस0 राजलिंगम, भदोही श्री राजेन्द्र प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र, मीरजापुर व भदोही, अपर आयुक्त प्रषासन रमेश चन्द्र, संयुंक्त विकास आयुक्त नवनीत कुमार के अलावा सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।