शुभकामनाये

डीएचओ के अवकाश प्राप्त होने पर चिकित्सकों ने दी विदाई

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिला होमियोपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ मार्कण्डेय सिंह का विदाई समारोह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपन्न किया गया। चिकित्सकों ने उन्हें माल्यार्पण कर और पुष्प गुच्छ देकर विदा किया।  चिकित्साधिकारी आयुष दूत डॉ अविनाश कुमार पांडेय ने डीएचओ के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अवकाश सर्विस से लिया जा सकता है लेकिन समाज सेवा से नहीं, सर्विस से अवकाश के बाद व्यक्ति की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।  रिटायरमेंट के बाद सुख़द समृद्ध, खुशहाल जीवन की कामना की। इसी तरह से लोगो का प्यार मिलता रहे।  आप की कृति  बड़े के साथ विदाई की शुभकामनाएं दी। इस दौरान डॉ नेहा गुप्ता, डा योगेन्द्र कुमार मालवीय, डॉ आशीष मोर्य, डॉ राजकुमार मोर्या, डॉ मंगला प्रसाद मोर्या, डॉ कलीम अहमद के साथ सारे स्टॉप ने मिलकर डीएचओ को विदाई की शुभकामनाएं दी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!