डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
एपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट एवं हॉस्पिटल प्रांगण में केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकाक्षी वृक्षारोपण योजना के अंतर्गत आयुर्वेद सेवायें उत्तर प्रदेश के निर्देशन पर प्रथम चरण में 200 औषधीय पौधों के रोपण के पश्चात शनिवार को द्वितीय चरण में टेक्निकल शिक्षा बोर्ड के निर्देश पर राज्य सरकार के वन विभाग द्वारा प्राप्त 300 वृक्षों का रोपण एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, फार्मेसी के प्रधानाचार्य डॉ सुनील मिस्त्री, हेड पीआर एवं प्रमोशन संजीव शर्मा, चिकित्सकों, फार्मेसी एवं आयुर्वेद फैकल्टी, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ एवं कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया. फलदार एवं छायादार वृक्षों में मुख्यतः आंवला, इमली, अमरुद, जामुन, सागवान, शीषम आदि प्रजातियों का रोपण किया गया. तत्पश्चात एपेक्स के चेयरमैन डॉ एस के सिंह ने प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने के लिए वृक्षों की महत्ता को बताते हुए कॉलेज एवं हॉस्पिटल प्रशासन की वृक्षारोपण जैसे सहरानीय कार्य हेतु प्रशंसा की और लगाये गए वृक्षों का समय समय पर रख रखाव एवं देखभाल का आग्रह किया।