डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
महिला नेता पर जानलेवा हमला जैसे गंभीर घटना के बावत अपराधियो को गिरफ्तार करने के बाद शान्ति पूर्ण ढंग से बिरोध प्रदर्शन करने पर पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमा वापस करने सहित 6 सूत्रीय मांग को लेकर शनिवार को भाकपा (माले) के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक उपजिलाधिकारी के अनुपस्थिति मे राजस्व अहलमद राजेन्द्र मौर्या को सौपा।
भाकपा (माले) की राज्य समिति की सदस्य जीरा भारती पर बीते दिनो जान लेवा हमला व महिला मर्यादा को तार तार करने वाले अपराधी को गिरफ्तार करने, सीतापुर में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा डीजल/पेट्रोल की मूल्य बृध्दि को लेकर शान्ति पूर्ण ढंग से बिरोध करने जिला सचिव अर्जुन लाल समेत सात कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा की गयी मुकदमा वापस लिए जाने, चकिया मे सदस्य विदेशी के घर मे घुस कर परिवार के महिलाओं के साथ शारिरिक हमलावरों को गिरफ्तार किया जाने के साथ ही दलित महिलाओं के उत्पीड़न पर रोक लगाते हुए एफआईआर दर्ज कर अपराधियों को जेल भेजे जाने की मांग की गई। पत्रक सौंपने के दौरान भक्त प्रकाश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश भारती, ओमप्रकाश पटेल व अमरेश पटेल मौजूद रहे।